*जलजमाव की समस्या को लेकर विधायक नागेंद्र महतो के पहल पर मिली 1.5 करोड़ की नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति*
सरिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत खोरी महुआ–धनवार–सरिया मुख्य पथ पर स्थित बागोडीह मोड़ के पास वर्षों से जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई थी। अधिक बारिश के दौरान इस स्थान पर पानी भर जाने से आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विगत दिनों बगोदर विधायक श्री नागेंद्र महतो ने बगोदर–सरिया अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर तथा RCD के जूनियर इंजीनियर के साथ मिलकर जलजमाव प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा दूरभाष के माध्यम से गिरिडीह के डीडीसी और कोडरमा RCD के कार्यपालक अभियंता से वार्ता कर समस्या के स्थायी समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक नागेंद्र महतो जी के हस्तक्षेप और पहल के फलस्वरूप संबंधित विभाग द्वारा 1.5 करोड़ रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिससे इस क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।
स्थानीय जनता ने इस जनसमस्या के समाधान के लिए तत्परता से प्रयास करने वाले विधायक नागेंद्र महतो को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।
