*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रयास लाया रंग
सरिया
*विधायक के पहल पर एग्जाम सेंटर बदला गया*
विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सरिया कॉलेज सरिया का परीक्षा केंद्र अचानक बदल कर झारखंड कॉलेज डुमरी कर दिया गया था जिससे छात्र काफ़ी परेशान होने लगे थे इसे लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन को भी ज्ञापन सौपा था तथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ से सम्पर्क किये जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सह विनोवा भावे विश्वविद्यालय के निवर्तमान छात्र संघ सचिव आदर्श तर्वे और अन्य कार्यकर्त्ता छात्र हित को देखते हुवे कॉलेज प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से सेंटर बदलने का मांग किये इस पुरे मामले को
माननीय विधायक बगोदर नागेंद्र महतो को अवगत करवाया विधायक नागेंद्र महतो ने इस पर तत्परता दिखाते हुवे विश्वविद्यालय के कुलपति चंद्र भूषण शर्मा जी से फोन पर वार्ता किये विद्यार्थियों के परेशानियों को बताते हुवे परीक्षा केंद्र बदलने का मांग किये जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित को देखते हुवे सरिया कॉलेज, सरिया के स्नातक सेमेस्टर तीन सत्र 2023-27 का परीक्षा केंद्र झारखंड कॉलेज डुमरी को हटाते हुवे विश्वविद्यालय द्वारा बदल कर ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, राजधनवार किया गया जिसके बाद छात्र छात्राओं ने माननीय विधायक नागेंद्र महतो और विश्वविद्यालय प्रशासन का मधु कुमारी, रानी कुमारी, प्रेड़ना कुमारी आदि विद्यार्थियों ने आभार जताया।
