बौद्ध विहार निर्माण की मांग को लेकर नगर विकास मंत्री से झामुमो नेता प्रणव कुमार वर्मा की मुलाकात
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रणव कुमार वर्मा ने आज पर्यटन एवम नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर गिरिडीह मे बौद्ध विहार के निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग की।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने मंत्री सुदिव्य कुमार को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गिरिडीह क्षेत्र में बौद्ध विहार की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
इस प्रतिनिधिमंडल में केशव क्रांतिकारी, सुरेंद्र कुशवाहा , रूपलाल दास , निर्मल बौद्ध , दिनेश तुरी, प्रवीण विश्वकर्मा , रोहित वर्मा , राजेश कुमार, रवि समेत दर्जनों लोग शामिल थे। सभी ने एक स्वर में क्षेत्र में बौद्ध संस्कृति व मूल्यों के प्रचार-प्रसार हेतु इस विहार की आवश्यकता पर बल दिया।
