July 19, 2025 12:27 am

झारखंड बोर्ड कक्षा 9 परीक्षा परिणाम जारी ,शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई* 

*झारखंड बोर्ड कक्षा 9 परीक्षा परिणाम जारी ,शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई*

 

बिरनी/गिरिडीह

 

विनोबा भावे पब्लिक स्कूल, कल्हाजोरी परिवार की ओर से कक्षा 9वीं के परीक्षा परिणाम में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यदेव प्रसाद वर्मा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई के साथ सभी बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए उनकी यह सफलता आपके परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास का प्रमाण है। यह केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि आपके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।उन्होंने ने कहा कि परीक्षा केवल अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना ही नहीं बल्कि भविष्य की दिशा में समाज, संस्कार, ज्ञान आदि को उत्कृष्ट करना है, जो कि अपने देश प्रेम से समर्पित हो।

सहायक शिक्षक नरेश कुमार यादव ने कहा “विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य हैं। हमें गर्व है कि हमारे छात्र ज्ञान और संस्कार दोनों में आगे बढ़ रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि ये सभी विद्यार्थी जीवन में नई ऊँचाइयों को छुएं।

विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय कुमार, किशोरी विश्वकर्मा, विकाश कुमार, चंदन शर्मा, राजेश शर्मा, डेगनारायण यादव, प्रशांत यादव एवं रामचंद्र यादव ने सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें