झारखंड विधानसभा के तीन विधायकों को JACK में किया गया नामित
रांची। झारखंड विधानसभा के स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने पूर्व मंत्री व विधायक मथुरा महतो, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो तथा आलोक सोरेन को झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) का सदस्य मनोनीत किया है। जानकारी हो कि JACमें विधायकों को भी सदस्य बनाए जाने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत स्पीकर ने तीनों विधायकों को सदस्य मनोनीत किया है।
विधानसभा के उप सचिव किरण सुमन बखला द्वारा पत्र भेज कर JAC को इसकी सूचना भी दे दी गई है।
