लखनऊ में शुरू हुआ ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण, युद्ध जैसे हालातों के बीच भारत को मिली नई ताकत
झारखंडफर्स्ट डॉट कॉम | दिनांक: 11 मई 2025 | ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ – भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा पर युद्ध जैसे हालातों के बीच देश को सामरिक दृष्टि से बड़ी ताकत मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ के निर्माण का कार्य रविवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया।
यह ऐतिहासिक अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में साकार हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से ब्रह्मोस प्रोडक्शन यूनिट और टाइटेनियम एंड सुपर एलायस मटेरियल्स प्लांट का उद्घाटन किया।
यह यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर स्थापित की गई है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस परियोजना का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया गया था और मात्र साढ़े तीन वर्षों में यह तैयार हो गई।
ब्रह्मोस मिसाइल: भारत की सुपरसोनिक शक्ति
ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है। इसका निर्माण भारत की रक्षा क्षमताओं को एक नई ऊंचाई देगा। मिसाइल दुश्मन के ठिकानों पर अत्यंत सटीकता और गति के साथ वार करने में सक्षम है।
डिफेंस कॉरिडोर से उत्तर प्रदेश को मिल रही नई पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में घोषित उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अब फलने-फूलने लगा है। लखनऊ के अलावा झांसी, अलीगढ़, कानपुर, आगरा और चित्रकूट में भी रक्षा क्षेत्र में निवेश और उत्पादन की गतिविधियाँ तेज हो रही हैं।
इस उपलब्धि के साथ भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ा चुका है।
#BrahMos
#LucknowNews
#UPDefenceCorridor
#YogiAdityanath
#RajNathSingh
#DefenseNewsIndia
#MakeInIndia
#AtmanirbharBharat
#IndiaStrong
#MissilePower
#BharatKiShakti
#JharkhandFirst
#रक्षा_उद्योग
#ब्रह्मोसमिसाइल
#उत्तरप्रदेश_गौरव
