बुधवार को तारा टांड थाना क्षेत्र मे बोरवेल चालक की मौत के बाद गुरुवार को गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार मे पूरी गश्ती दल को निलंबित कर दिया है जिसकी जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम देते हुवे बताया गया है
गिरिडीह जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-टुंडी मार्ग में ग्राम- पंडरी के समीप एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी, व्यक्ति के मृत्यु के कारणों की निष्पक्ष जाँच हेतु गश्ती में तैनात स०अ०नि० मो० मूसा, हवलदार बिनोद कुमार तिवारी एवं हवलदार बानेश्वर सोरेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए ताराटांड थाना से पुलिस केंद्र गिरिडीह वापस किया गया है एवं इस संबंध में घटना की विस्तृत जाँच का आदेश दिया गया है। जांचोपरांत अग्रतर कारवाई की जाएगी।
