झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
रांची
झारखंड मुक्ति मोर्चा आगामी 14 और 15 अप्रैल को होने वाले अपने 13वें केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारियों में जुट गई है। इसी सिलसिले में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, हरमू (रांची) में आयोजन सह स्वागत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाधिवेशन की तैयारियों और उससे जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सुप्रियो भट्टाचार्य, चमरा लिंडा, अभिषेक प्रसाद, नंदकिशोर मेहता, महुआ माजी, विकास सिंह मुंडा, मनोज कुमार पांडेय, अशोक कुमार सिंह और मुस्ताक आलम उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया।
बताया गया कि महाधिवेशन के दौरान पार्टी की रणनीति, सांगठनिक मजबूती और आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
#JMM #JharkhandMuktiMorcha #Mahadhiveshan2025 #RanchiNews #PoliticalUpdate #JharkhandPolitics #JMMMahadhiveshan #HemantSoren #झारखंड_मुक्ति_मोर्चा #झारखंड_राजनीति #JMMMeeting #JMMUpdates
