AJSU नेता भूपल साहू को दी गई श्रद्धांजलि, सुदेश महतो और विधायक तिवारी महतो, विधायक रोशन लाल चौधरी हुए शामिल
हजारीबाग/केरेडारी: आजसू पार्टी (AJSU) के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी भूपल साहू के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके पैतृक गांव बेंगवरी (केरेडारी प्रखंड, हजारीबाग) में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो एवं मांडू के विधायक तिवारी महतो ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने भूपल साहू के सामाजिक योगदान और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को याद करते हुए उन्हें एक कर्मठ, संवेदनशील एवं जनप्रिय नेता बताया।
सुदेश महतो ने अपने संबोधन में कहा, “भूपल साहू पार्टी के मजबूत स्तंभ थे। वे सदैव समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए संघर्षशील रहे। उनका जाना पार्टी और समाज दोनों के लिए गहरा नुकसान है।”
विधायक तिवारी महतो ने उन्हें याद करते हुए कहा, “उनका सरल स्वभाव और जनसेवा की भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।”
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
#OmShanti #AJSUParty #BhupalSahu #SudeshMahto #RoshanLalChoudhary #JharkhandNews #Hazaribagh #Ramgarh
AJSU Party (आजसू पार्टी)
Sudesh Mahto
The Wire
