झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक आज अपराह्न 1 बजे से, अहम फैसलों की संभावना
राँची। झारखंड मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज, मंगलवार 8 अप्रैल 2025 को अपराह्न 1:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इस संबंध में जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में राज्य के विकास, कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, तथा विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार कुछ नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे सकती है और कुछ जनहित से जुड़े फैसलों की घोषणा भी हो सकती है।
