भाजपा स्थापना दिवस पर विधायक नागेंद्र महतो ने घर पर लगाया पार्टी का झंडा
गिरिडीह: आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अपना स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मना रही है। इसी क्रम में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने अपने आवास पर भाजपा का झंडा फहराकर पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक विचारधारा है, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने पार्टी के संस्थापक नेताओं को नमन करते हुए संगठन को और मजबूत करने की अपील की।
विधायक के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी अपने-अपने घरों और दुकानों पर भाजपा का झंडा लगाकर स्थापना दिवस का जश्न मनाया।
#BJPFoundationDay
#NagendraMahto
#BJPJharkhand
#BJPGiridih
#BJP2025
#SthapnaDiwas
#BJPKaryakarta
#HarGharBJP
#BJPZindabad
#ModiKaParivar
#GiridihNews
#BagodarBJP
