टाइगर जगरनाथ की बंद हो गई दहाड़, आज है दूसरी पुण्यतिथि
गिरिडीह
झारखंड की राजनीति और समाजिक आंदोलनों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले टाइगर जगरनाथ महतो को आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर पूरे राज्य में श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है।
स्व. जगरनाथ महतो, जिन्हें लोग प्यार से “टाइगर” कहकर पुकारते थे, ने शिक्षा मंत्री के रूप में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कई अहम कदम उठाए। सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकार और गरीबों की आवाज बनने वाले जगरनाथ महतो का व्यक्तित्व हमेशा जन-जन के दिल में जीवित रहेगा।
उनकी बुलंद आवाज़ और बेबाक नेतृत्व को आज भी झारखंड की धरती याद कर रही है।
#TigerJagarnath #जगरनाथ_महतो #JharkhandLeader #DeathAnniversary #श्रद्धांजलि #JharkhandPolitics #EducationMinisterJharkhand
