सोलर लाईट से जगमगायेगा सरिया
सरिया मध्य के जीप सदस्य अनूप पाण्डेय ने दिल्ली मे किया सांसद से मुलाक़ात
सरिया
सरिया मध्य के जिला परिषद् सदस्य अनूप कुमार पाण्डेय ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से दिल्ली मे मुलाक़ात किया, इस दौरान श्री पाण्डेय ने सरिया मध्य जिला परिषद के कई चौक चौराहो में स्ट्रीट लाइट लगाने का निवेदन सांसद से किया जिस पर तत्काल पहल करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जरेड़ा से लगभग दो दर्जन स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुशंसा की है, जिसकी जानकारी देते हुए अनूप कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन के माध्यम से कई चौक चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग जनता ने मुझ से की थी जिसे लेकर आज मैंने गिरिडीह सांसद से मुलाकात कर इसका निवेदन किया, हम सांसद महोदय को धन्यवाद देते हैं कि हमारे इस मांग पर पहल करते हुए जरेड़ा को या निर्देश दिया है कि जल्द ही इन चौक चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए स्ट्रीट लाइट लग जाने से यहां के लोगों को रात्री के समय मे आने जाने साहूलियत होगी।
