पिता के गुजरने के बाद भी जारी रखा संघर्ष
अंततः मेहनत लाई रंग पंजाब नेशनल बैंक में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर हुआ चयन
गिरिडीह –: धनवार प्रखंड के नावागढ़ चट्टी के रहने वाले निलेश कुमार वर्मा का चयन पीएनबी में रीजनल मार्केटिंग मैनेजर के पद पर हुआ है। जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। बताते चले शुरू से ही मेधावी रहे निलेश ने मॉडल स्कूल धनवार से मैट्रिक की परीक्षा 2016 में प्रथम श्रेणी (83.6%)से उत्तीर्ण किया। आगे संत जेवियर कॉलेज रांची से इंटर विज्ञान की परीक्षा प्रथम श्रेणी (84.6 %)से सफलता प्राप्त की। दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक राजनीतिक विज्ञान से अध्यनरत रहने के दौरान दिसंबर 2022 में इनके पिता का निधन हो गया। लग्न और कठिन परिश्रम से कुछ कर गुजरने के लालसे खुद को विपरीत परिस्थितियों से डट कर मुकाबला करते हुए स्नातक प्रथम श्रेणी 67.26% से उत्तीर्ण किया। आगे एम बी ए करने का मन बनाया और फिर आई आई एम बोधगया से 73.5 % लाकर इसमें उत्तीर्ण हुआ। फिलहाल इनका चयन पंजाब नेशनल बैंक में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर हुआ है। शुभ चिंतकों में इस बात की जानकारी मिलते ही खुशी का माहौल है। इस चयन से भाई नितिन वर्मा,गोपाल प्रसाद वर्मा,महेंद्र वर्मा,जयप्रकाश वर्मा हरिओम राजेश, शशि वर्मा, विकास सहित कई अन्य ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
