पढ़ो लड़ो और आगे बढ़ो :- नागेंद्र
सरिया
सरिया बगोडीह मोड़ के समीप ज्ञान बिंदु अकादमी का उद्घाटन बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने सरिया मध्य के जीप सदस्य अनूप पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि बिरनी देवनाथ राणा की उपस्थिती मे किया, इस दौरान श्री महतो ने बच्चों को सम्बोधित करते हुवे कहा की देश निर्माण मे आज के बच्चों की बड़ी भूमिका है यही बच्चे आगे चल कर आईएएस आईपीएस डॉक्टर बनकर देश की सेवा करेंगे अगर इनकी बुनियाद मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा और उस क्रम मे ज्ञान बिंदु अकादमी मिल का पत्थर साबित होगा, वही जीप सदस्य अनूप पाण्डेय ने कहा की आज के समय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी जरुरी है, बड़ी संख्या मे यहाँ के बच्चे अच्छी शिक्षा के लिये हजारीबाग और गिरिडीह का रुख करते है अगर अच्छी शिक्षा सरिया मे ही मिलेगी तो जरूर यहाँ के लोगो को इसका फायदा मिलेगा, ज्ञान बिंदु के निदेशक अमित कुमार ने बताया की हमारे संस्थान मे हज़ारीबाग के शिक्षकों की एक बेहतरीन टीम यहाँ के बच्चों को अच्छी माहौल मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेगी मौके पर मथुरा पासवान, रामविलास पासवान,सुमित पासवान, प्रेम पासवान, प्रेमचंद यादव, गणेश वर्मा, मुन्ना वर्मा, भोला पासवान, दिलीप रवानी, सुदामा प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
