सड़क किनारे मिला सैकड़ों लोगों का आधार कार्ड ,आम लोगों ने जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग
सरिया(गिरिडीह)
सरिया बाजार स्थित काला रोड के गली नंबर 2 के समीप बुधवार की देर शाम काफी संख्या में सड़क किनारे आधार कार्ड फेंका हुआ देखकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी। इसे लेकर आम लोगों का कहना था कि जरूरतमंद लोग आधार कार्ड में संशोधन या नया आधार कार्ड बनाने के बाद यूआईडी विभाग के द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लाभुकों के घरों में आधार कार्ड की प्रति भेजी जाती है । लेकिन पोस्ट ऑफिस के कर्मियों के द्वारा इसे लोगों के घरों तक नहीं पहुंचाया जाता है । संभवत इस घटना में भी कुछ इसी प्रकार की बाक्या हुआ होगा । डाक विभाग के कर्मी आम लोगों के घरों पर उक्त आधार कार्ड की डिलीवरी ना कर सड़क किनारे मौका देख कर फेंक कर निकलने में ही बेहतर समझा होगा । लोगों की माने तो लगभग 400 से 500 की संख्या में फेंका गया अधिकतर आधारकार्ड पर सरिया प्रखंड क्षेत्र के अमनारी, परसिया, घुठिया पेसरा आदि क्षेत्र का कई लोगों का पता अंकित था। जिसमें बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग के भी आधार कार्ड शामिल थे। वहीं इसे लेकर लोगों ने कहा कि आज की तिथि में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है । आज अगर आधार कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ में चला जाता है तो उसका कई ढंग से दुरुपयोग कर लोगों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा जा सकता है । ऐसे में भी डाक विभाग के कर्मी संवेदनशील नजर नहीं आते हैं और जो कार्ड आम लोगों के घरों तक पहुंचाना था उसे काफी दिनों तक दबा कर रखने के बाद उसे नष्ट करने के उद्देश्य से कहीं भी फेक कर चले जाते हैं। वहीं काफी संख्या में आधार कार्ड मिलने के बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना तुरंत सरिया पुलिस को दी गई एवं नमूने के तौर पर कई आधार कार्ड भी प्रशासन को सुपुर्द कराया गया। वहीं लोगों ने संभावना जताते हुए कहा कि इस तरह का कृत्य संबंधित क्षेत्र की डाक विभाग के कर्मी के द्वारा ही किया गया होगा। क्योंकि सभी सरिया क्षेत्र के ही लोगों का पता आधार कार्ड में अंकित किया गया था । इस लिए इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी कर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
