रांची डेस्क
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास लगातार कर रही है और इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य बजट में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे मिले इस पर खास ध्यान दिया है, ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हो कैसे एंबुलेंस की कनेक्टिविटी हो इसे लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने एक पोस्ट करते हुए बताया है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस 30 मिनट में पहुंचेगी वहीं शहरी क्षेत्र में 25 मिनट में पहुंचेंगे,इसके लिए 300 नये एडवांस लाईव सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस तथा सुदुर दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 300 बाईक एम्बुलेंस खरीदी जायेगी ताकि राज्य की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
