अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन :- सरिया
नेहरू युवा केन्द्र गिरिडीह एवं संस्कार फाउंडेशन मायापुर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस समारोह में खाद्य सुरक्षा, पोषण और आजीविका में वनों की भूमिका पर कार्यशाला बहुद्देशीय भवन कोयरीडीह में आयोजित की गई
सर्वप्रथम अतिथियों को सम्मानित किया गया एवं दीप प्रजनन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया बुधनी देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि रामदेव ठाकुर जी,समाजसेवी सह शिक्षाविद रामशंकर ठाकुर,जे एस एल पी एस के फील्ड थेमेटिक कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश कुमार वर्मा एवं नेहरू युवा केन्द्र केपूर्व nyv लक्ष्मण वर्मा उपस्थित थे !
मुख्य अतिथि बुधनी देवी ने कहा कि वनों का काफी महत्व है वनों से खाद्य सुरक्षा पोषण और आजीविका जुड़ा हुआ है साथ ही वन पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के बहुत ही बहुत ही उपयोगी है वनों के अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर बड़ा प्रभाव पड़ा है कभी अति वृष्टि तो कभी अनावृष्टि इसका मुख्य कारण है इसलिए हम सबों को दो अवश्य वृक्ष लगानी चाहिए !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि रामशंकर ठाकुर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2012 में 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस घोषित किया है 2025 का जो थीम है वह है वन और भोजन ! वन भोजन ईंधन आय और रोजगार प्रदान करने के अलावा वन मृदा उर्वरता को बनाए रखते हैं जल संसाधनों की रक्षा करते हैं तथा महत्वपूर्ण परागणकों सहित जैव विविधता के लिए आवास प्रदान करते हैं ! वन आश्रित समुदायों विशेष रूप से आदिवासी -मूलवासी लोगों के अस्तित्व के लिए आवश्यक है तथा कार्बन का भंडारण करके जलवायु परिवर्तन को कम करने में योगदान देते हैं ! सांसद प्रतिनिधि रामदेव ठाकुर ने कहां जिससे ग्लोबल वार्मिंग को काम किया जा सकता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य कम से कम दो पौधे अवश्य लगे और अंधाधुंध जंगलों की कटाई को रोकने में सभी लोगों को सहयोग करने की जरूरत है !
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया और संचालन फील्ड थिमेटीक कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश कुमार वर्मा ने किया !
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश वर्मा, गणेश वर्मा, गायत्री देवी, शारदा देवी, ललिता देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे !
