April 5, 2025 12:28 am

Search
Close this search box.

एजुकेशन हब के रूप में डेवलप हो रहा है सरिया :- अनूप 

एजुकेशन हब के रूप में डेवलप हो रहा है सरिया :- अनूप

 बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को उभारना जरुरी :- डी एस पी

 

 

सरिया

 

 

 

 

 

सरिया प्रखण्ड के नावाडीह मे गुरुवार को डी पी एस स्कूल का उद्घाटन हुआ ।इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि एसडीपीओ धनजंय राम ,जीप सदस्य अनूप पांडेय ,बीडीओ ललित तिवारी ,भाजपा नेता टिंकू साव उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे सरिया मध्य के जीप सदस्य अनूप कुमार पाण्डेय ने कहा कि एक समय था जब हमलोग बड़े बड़े शिक्षण संस्थानों के सिर्फ नाम सुन पाते थे लेकिन वर्तमान के दिनों में वैसे शिक्षण संस्थान अब सरिया में खुलकर यहां के बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है सरिया भी एजुकेशन के हब के रूप में विकसित हो रहा है जो कहीं ना कहीं यहां के लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा और आज इसी कड़ी में डीपीएस का भी यहां खुलना एक सुखद अनुभव है उम्मीद है यह संस्थान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने मे सफल होगी वहीँ सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम ने कहा कि शिक्षा समाज का दर्पण होता है किसी भी समाज के विकास में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण योगदान होता हैं शिक्षा के बीना मनुष्य का जीवन अंधकार मय होता है ग्रामीण इलाकों में इस तरह के विधायल के खुलने से शिक्षा के स्तर में और भी सुधार होगा सरकार भी शिक्षा के स्तर को और भी बढ़ाने में लगी हुई है पहले के अपेक्षा मे ग्रामीण व सुदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा के प्रति काफी सुधार हुआ है आज बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता है बेटो की तुलना मे बेटियों को भी शिक्षित करना आवश्यक है आज देश की बेटियां भी सभी जगहों पर अपना स्थान बना रही है ।चाहे वे यूपीएससी हो जेपीएससी हो खेल जगत हो या अन्य स्थानों में इस लिये सभी को शिक्षा का अधिकार है ।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राजदेव साव,टिंकू साव ,स्कूल के निर्देशक रंजीत साव,संजीत साव ,मुकेश साव युगल किशोर, सुखदेव नायक, चोलो साव, मुकेश साव, बसंती कुमारी, हेमंती देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें