बगोदर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में नए उद्योग लगाए जाने की मांग की
बगोदर:- बगोदर विधायक ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान बगोदर विधानसभा क्षेत्र में नए उद्योग की स्थापना को लेकर मांग रखी उन्होंने कहा कि बड़ी तादाद में बगोदर विधानसभा के युवा रोजगार की तलाश में बाहर प्रदेश जाने को विवश है ऐसा कोई महिना नहीं होता है जहां बगोदर विधानसभा की प्रवासी मजदूरों का शव गांव नहीं आता प्रत्येक माह कहीं ना कहीं से प्रवासी मजदूरों का शव गांव पहुंचता है और परिजन रोते बिलखते हैं इस क्षेत्र के मजदूर देश ही नहीं विदेशों में भी ज्यादा संख्या में काम करने जाते हैं साथ ही कई बार विदेश में ठगी का शिकार होते हैं ऐसे में अपने ही क्षेत्र में रोजगार सृजित होने से उन्हें प्रवासी मजदूर का दंश नहीं झेलना होगा। विदेश में फंसे मजदूर जब घर वापस आते हैं वह कहते हैं नमक भात खा लेंगे लेकिन विदेश नहीं जाएंगे लेकिन लाख कोशिश के बावजूद उनके कदम फिर कहीं बाहर जाने के विवश हो जाते हैं बहुत ऐसे कारण हैं पढ़ें लिखे नवजवान भी अंतिम में हार मानकर प्रवासी मजदूर बनने को विवश हो जाते हैं।
