राँची डेस्क
करीब 9 महीने अंतरिक्ष मे बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और इनके सहयोगी बुच ड्रैगन कैप्सूल के माध्यम से सकुशल धरती पर लौट आये, बीते 9 महीने से तकनीकी कारनो से अंतर्राष्ट्रीय स्पेस सेंटर मे सुनीता विलियम्स और बुच रुकें हुवे थी जिन्हे लाने के लिये एलेन मस्क की कम्पनी स्पेस x और अमेरिकी स्पेस एजेंसी के साथ मिल कर मिशन के तहत सकुशल वापसी मे लगे हुवे थी जो अब सफल हुवे, सकुशल धरती पर लौटने की ख़ुशी अंतरिक्ष यात्रियों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
