July 18, 2025 8:45 pm

साप्ताहिक और मासिक बचत कर महिलाये हो रही सशक्त

 

साप्ताहिक और मासिक बचत कर महिलाये हो रही सशक्त :- गिरिडीह

 

 

अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़कीटांड आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड जो पलाश ( जे एस एल पी एस ) के द्वारा संचालित किया जा रहा है संकुल संगठन के माध्यम से विभिन्न पंचायतों के महिलाओं को सखी मंडल व ग्राम संगठन के माध्यम से साप्ताहिक और मासिक बचत कर महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रही है और आजीविका के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों पशुपालन कृषि स्वरोजगार फूलो झानों आशीर्वाद योजना के माध्यम से समाज के मुख्यधारा में जोड़ कर अपनी सम्मान पूर्ण आजीविका कर जीवन जी रही है संकुल संगठन के अंतर्गत कार्य कर रही आजीविका पशु सखी उदयपुर पंचायत के दुलारी देवी पशुधन में बकरी कृमिकरण और टीकाकरण में बेहतर कार्य करने में प्रथम और फूलोझनों आशीर्वाद योजना में नवजीवन सखी बिमला देवी

बैंकिंग के क्षेत्र में बी ओ आई महेशमुंडा के बैंक सखी सोनी देवी व बी ओ आई गांडेय के ऋण कुमारी लोकेश में ऑनलाइन सदस्यों का पंजीकरण में राधिका देवी

संकुल में सबसे अधिक सदस्यों के सदस्यता दिलाने में अर्चना देवी सबसे अधिक सखी मंडल का संचालन में पूनम देवी बंधाबाद एंटरप्राइज प्रमोशन में सीआरपी ईपी बबीता देवी

सक्रिय महिला सहोद्री देवी और संकुल संगठन के अध्यक्ष ऊषा देवी और संकुल संगठन के लेखपाल समीक्षा कुमारी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांडेय के प्रखंड प्रबंधक संदीप मिंज और बीपीओ जे एस एल पी एस सुनील वैराग्य फील्ड थीमेटिक कॉर्डिनेटर रामचंद्र चौधरी ने संकलंकी महिलाओं को सम्मानित किया और आजीविका गतिविधि में आगे भी सहयोग करने की बात की अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं से जुड़े और लाभ लेने में आगे आने की अपील किए मौके पर आईपीएरपी लीलो कुमार दास सामुदायिक समन्वयक बसंत कुमार वर्मा साथ में संकुल की सैंकड़ों सदस्य उपस्थित थे जिसमें पिंकी देवी, बनो बीबी,रूप देवी बबीता देवी पूनम देवी

बिमला देवी तलों सोरेन सहोद्री देवी हेमलता देवी चांदनी देवी उर्मिला हंसदा लुसी किस्कू जेआरपी शोएब अख्तर आदि लोग उपस्थिति थे

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें