July 18, 2025 9:21 pm

सरिया प्रखंड मे लगे 216 सोलर युक्त जलमीनार, 96 लगते ही ख़राब हो गये 

 

सरिया प्रखंड मे लगे 216 सोलर युक्त जलमीनार, 96 लगते ही ख़राब हो गये

 

गर्मी के आहट भर से लोग परेशान, आखिर कहाँ से मिलेगी पानी

 

रंजन कुमार @ प्रभात मंत्र

 

 

 

 

 

सरिया प्रखंड के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत 216 सोलर युक्त जल मीनार का निर्माण कराया गया था जिसका उद्देश्य था हर घर तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना लेकिन इस योजना में संवेदक के लापरवाही व विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से घटिया किस्म के समान का उपयोग किया गया जिसका नतीजा यह रहा निर्माण के ठीक बाद ही आधे से अधिक जलमिनर खराब हो गए, गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश के बाद सरिया प्रखंड में सरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित नारायण तिवारी व सरिया अंचल अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में दो टीम बनाकर इस योजना की जांच की गई जिसमें खराब जल मीनार में मोटर की शिकायत व पानी लिक का मामला सबसे ज्यादा सामने आया है या फिर आप सब कह सकते हैं की घटिया किस्म के मोटर व घटिया किस्म के पाइप का इस्तेमाल किया गया है यह जल मीनार कई श्रेणी के थे कुछ के लागत 8 लाख थे तो कुछ के लागत 16 लाख थे और कुछ इससे अधिक यानी कि जिस गांव में जितने की आबादी थी उसके हिसाब से वहां पर जलापूर्ति करना था तो उस हिसाब से जल मीनार लगाना था लेकिन यह सब कोरा कागज साबित हुआ है।

 

तीन पंचायत के सभी जलमिनार ख़राब

 

सरिया प्रखंड के तीन पंचायत पुरनिडीह, नगर केशवारी व घुठीयापेसरा की सभी जलमिनर बंद पड़े हैं इसका खुलासा तब हुआ जब प्रभात मंत्र की टीम मे सभी पंचायत मे जल जीवन मिशन के तहत बनाये गये जलमीनारो के गुणवत्ता की पड़ताल की, ठीक इसीलिए तरह की रिपोर्ट उपायुक्त के निर्देश के बाद सरिया प्रखंड विकास प्राधिकारी व अंचल अधिकारी ने जाँच कर जो रिपोर्ट उपायुक्त को दिया है उस रिपोर्ट मे भी इसकी पुष्टि की गई है। सरिया प्रखंड के अंतर्गत इन तीनों पंचायत के सभी जलमिनर बंद पड़े हैं पूर्णिडीह पंचायत में 5 जल मीनार के निर्माण हुए थे और पांचो जलमिनर खराब है, घुठीयापेसरा के अंतर्गत 10 जलमिनार लगाये गये सभी खराब है वही नगर केश्वरी भी इससे पीछे नहीं है यहां पर 6 जलमिनार बनाए गए थे सभी जलमिनर बंद है।

 

 

सरिया प्रखंड में 216 जल मीनार का निर्माण 96 खराब

 

सरिया प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत 216 जल मीनार का निर्माण किया गया था जिसकी लागत एक जलमिनर की गुणवत्ता के हिसाब से किसी की ₹800000 तो किसी की 16 लाख या फिर इससे अधिक के भी जलमीनार बनाए गए थे लेकिन निर्माण के बाद से ही 96 जलमिनार खराब हो गये किसी जल मीनार के मोटर खराब है तो किसी के पाइप में लीकेज है तो किसी बोरिंग में पानी नहीं है।

 

जाँच के बाद होंगी कार्रवाई :- सहायक अभियंता

 

खराब पड़ी जल मीनार के संबंध में जब सहायक अभियंता मोहनलाल मंडल से इस सम्बन्ध मे पूछा गया तब इन्होने कहा कि उपायुक्त के निर्देश के बाद जांच की गई है जांच की रिपोर्ट भी आ गई है कंपनी को निर्देशित किया गया है कि वैसे जलमिनर जो ख़राब है उनकी मरम्मती की जाये अगर नहीं करेंगे तो ब्लैकलिस्टेड किए जाएंगे।

 

 

आखिर निर्माण के महीना बाद ही कैसे खराब हो गये जलमिनार

 

जल जीवन मिशन के तहत पानी की समस्या को देखते हुए हर गांव में जलमिनार लगाये गये ताकि वहां के लोगों में पानी की कोई समस्या ना हो लेकिन संवेदक की लापरवाही व विभाग के अनदेखी के कारण कई ऐसे जल मीनार है जो निर्माण के साथ ही बंद पड़ गए आखिर यह कैसे हो गया सूत्रों की माने तो कई जलमीनारो में घटिया किस्म के मोटर लगाए गए हैं कई जगहों पर जिस गुणवत्ता वाली पाइप का इस्तेमाल करना था वहां घटिया किस्म के पाइप के इस्तेमाल किया गया है जो मुख्य वजह है जल मीनार बंद होने के, अब सवाल यह है कि आखिर विभाग के बिना जानकारी के कोई संवेदक कैसे घटिया किस्म के समान का इस्तेमाल कर सकता है??

 

 

जाँच की रिपोर्ट भेज दिया गया है :- सीओ

सरिया अंचल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के बाद 133 जलमीनारो की जांच की गई जिसमें से 58 जलमिनर खराब पाए गए जिसके विस्तृत जानकारी समर्पित की कर दी गई है।

 

 

5 साल तक करना था मेंटेनेंस

 

जल जीवन मिशन के तहत जितने भी जल मीनारो का निर्माण कराया गया उन सभी जलमीनारो का देखरेख संवेदक के द्वारा 5 सालों तक करना था लेकिन संवेदकों ने सिर्फ इसका निर्माण कार्य कर आधे से अधिक की राशि निकाल ली है वही ग्रामीणों को अब मेंटेनेंस कराने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं अब सोचने का विषय यह है कि अभी तो गर्मी पड़ी नहीं है गर्मी की शुरुआत हुई है अगर ऐसे में ही लोगों को पानी की समस्या झेलना पड़ रहा है तो आने वाले दिनों में लोग कैसे अपना जीवन यापन कर पाएंगे।

 

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें