हेमंत सोरेन की फिर केंद्र को चेतावनी, 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो खदानों को कर देंगे बंद
हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार को झारखंड की खदानों को बंद कर देने की चेतावनी दी है. कहा है कि अगर 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो कोई खनिज यहां से नहीं ले जाने देंगे.
गिरिडीह : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. कहा है कि बकाया का 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिला, तो खदानों को बंद कर देंगे. एक छटाक भी यहां से खनिज ले जाने नहीं दिया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरिडीह जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 52वें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे. गिरिडीह के झंडा मैदान में हेमंत सोरेन ने कहा कि बकाया राशि मांगी गयी, लेकिन केंद्र सरकार देने में आनाकानी कर रही है. अब एक बार फिर लड़ाई लड़नी होगी.
खेत-खलिहान हमारा है और हमारा हिस्सा नहीं मिल रहा है. सीएम ने कहा कि गरीब-गुरबा को संघर्ष से ही उनको उनका हक मिलता है. हमें लड़ाई लड़कर अपना हक लेना होगा.
झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार – हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नाक रगड़वा दिया, लेकिन राशि नहीं दी. इसके बाद भी चिंता की कोई बात नहीं है. हमने अबुआ आवास योजना को शुरू किया है जिसका लाभ झारखंड के गरीब-गुरबों को मिल सकेगा.
