April 16, 2025 2:54 pm

Search
Close this search box.

*40 दिन से सऊदी अरब में पड़ा है हीरामन महतो का शव, परिजन परेशान*

*40 दिन से सऊदी अरब में पड़ा है हीरामन महतो का शव, परिजन परेशान*

 

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको के प्रवासी मजदूर हीरामन महतो की सऊदी अरब में बीते 40 दिन पूर्व मौत हो गयी।लेकिन अभी तक प्रवासी मजदूर का न तो शव पहुंचा और न ही परिजनों को कंपनी की ओर से मिलने वाली राशि का भुगतान का रास्ता साफ हो पाया हैं।इस कारण परिजनों की चिंता बढ़ने लगी है। मृतक के परिजन अपने घर के सदस्य का अंतिम दर्शन के लिए राह देख रहे हैं।बता दें कि खेतको निवासी सुखदेव महतो के हीरामन महतो की मौत 8 दिसंबर 2024 को हो गई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी सोमरी देवी, सुनीता कुमारी,सरिता कुमारी और रामेश्वर कुमार, विजय कुमार समेत भरापुरा परिवार को छोड़ गया है।वहीं प्रवासी श्रमिकों के हितों को लेकर अनवरत काम करने वाले सिकन्दर अली लगातार संपर्क कर मामले का हल करने में जुटे हैं। उन्होंने कंपनी के अधिकारी से उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द भारत भेजने की मांग की है ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। उन्होंने कहा कि गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले की बड़ी आबादी देश- विदेश में काम कर रही है।ऐसे में मजदूर के साथ घटना होने के बाद मुआवजा एक बड़ी समस्या होती है।परिजन भी मुआवजा नहीं मिलने तक परेशान होते हैं।ऐसे में महीनों तक मजदूरों का शव विदेश में पड़ा रहता है।मजदूरों के घरों में शव नहीं आने से उनके घर के चूल्हे शांत पड़े रहते हैं।परिजन हर दिन शव के इंतजार में रहते हैं और परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें