दिशोम गुरु के संकल्प को पूरा करेंगे :- सुदिव्य
गिरिडीह
रंजन कुमार @प्रभात मंत्र
कोडरमा लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रितलाल प्रसाद वर्मा की 21 वी पुण्यतिथि जमुआ के भंडारों में सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई, इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप झारखण्ड सरकार के युवा खेल एवम नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हजारा, पूर्व विधायक गाण्डेय जय प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक राज धनवार निजामुद्दीन अंसारी समेत सैकड़ो लोगो ने समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर जन नायक को श्रद्धांजलि दिया, इस दौरान श्री सोनू ने कहा की आज हम सब रितलाल बाबू के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने आये है जब स्वर्गीय रितलाल बाबू ने अंतिम सांस लिया था उस वक्त मै ही उनके साथ था, भंडारो का यह प्रांगण हमें याद है, इनकी जलती चिता के समक्ष हमारे दिशोम गुरु ने इस परिवार के साथ चलने का संकल्प लिया था वह बिच मे टूट गया लेकिन उन सभी सपनो को पूरा करने के लिये प्रणव वर्मा अपने मूल घर मे वापस लौटे है अब हम सब मिल कर उत्तरी छोटा नागपुर मे कुशवाहा जाती को जोड़ते हुवे एक संगठन को मजबूत करेंगे ताकि हम सब मिलकर इनके सपनो को पूरा कर सके। आंगनतुको का स्वागत स्वर्गीय रितलाल वर्मा के सुपुत्र व झामुमो नेता प्रणव वर्मा ने किया इस मौके पर विवेकानंद कुशवाहा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी, राजेश वर्मा, संजय वर्मा, रामदेव महतो, राजू महतो, डॉ राजेश पोद्दार, बासुदेव वर्मा, भुनेश्वर महतो, चिना खान, अनिल चौधरी, निरंजन सिंह, मंजूर अंसारी, जमील अंसारी, दीपक वर्मा, प्रवीण वर्मा, कमरुद्दीन अंसारी, इंद्रजीत वर्मा, पवन वर्मा, मुखिया झरी महतो, कुलदीप नारायण, रंजन मुंशी वर्मा,लक्षमण महतो समेत सैकड़ो लोगो ने श्रद्धांजलि सभा मे भाग लिया।
