January 15, 2025 6:06 am

Search
Close this search box.

24 घंटे के बाद भी नहीं चल सका पता 

डैम मे डूबे व्यक्ति का 24 घंटे के बाद भी नहीं चल सका पता

 गिरिडीह 

 

बगोदर थाना क्षेत्र के खंभरा डैम में नहाने के दौरान एक व्यक्ति डैम में डूब गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा डैम में डूबे व्यक्ति की खोजबीन करने का प्रयास किया गया, मगर डैम की गहराई अधिक होने से इसमें सफलता नहीं मिल पाई है. डैम में डूबे व्यक्ति का नाम तुलेश्वर सिंह 52 साल है तथा वह खंभरा का हीं रहने वाला है. बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर तीन बजे वह डैम में नहाने के लिए उतरा था. इस बीच तैरते हुए डैम के बीच तक पहुंच गया. इसके बाद वह डूब गया. डैम में डूबे व्यक्ति का खोजबीन के लिए प्रशासन के द्वारा अब एनडीआरएफ का सहयोग लिया जाएगा. डैम में डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह आदि घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले से अवगत हुए. एसडीएम ने बताया कि डैम की गहराई अधिक होने के कारण डूबे व्यक्ति की खोजबीन में स्थानीय लोगों को सफलता नहीं मिली. डूबे व्यक्ति की खोजबीन के लिए अब एनडीआरएफ की टीम से सहयोग लिया जाएगा. एनडीआरएफ की टीम को रिक्वेस्ट भेजी गई है. मंगलवार को सुबह तक टीम के पहुंचने की संभावना है.

 

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें