स्टडी केयर अकेडमी के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
जमुआ:-
रेम्बा स्टडी केयर अकैडमी के 11वीं और 12वीं के बच्चे सभी विद्यार्थी और शिक्षक साथ ही डायरेक्टर श इरफान अंसारी जी ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत रांची स्थित प्रसिद्ध बिरसा मुंडा जियोलॉजिकल पार्क (चिड़ियाखाना) और पतरातु घाटी का दौरा दौरा किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को जीव-जंतुओं के बारे में शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराना था।
इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही, उन्हें जू के संरक्षण कार्यों और जैव विविधता के संरक्षण की आवश्यकता के बारे में भी बताया गया। डायरेक्टर इरफान अंसारी ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि यह उन्हें प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक भी बनाते हैं।
विद्यार्थियों ने इस यात्रा को बहुत ही रोचक और शिक्षाप्रद बताया और भविष्य में ऐसे और भ्रमण आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। जिसमें से कई शिक्षक शामिल हुए। शिक्षक:-बाबूजान,शौकत असलम,सरफराज, अमित, मंटू, सुमित, बबली, जाहिदा, हैदर, पंकज।