घायल डीएसपी के पिता से मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से की बात, इलाज के संबंध में लिया जानकारी
राँची
बीते दिनों बाघमारा में दो गुटों में हुई झड़प मे घायल बाघमारा के डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पिता अशोक सिंह से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है जिसकी जानकारी देते हुवे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मिडिया हैंडल से जानकारी देते हुवे लिखा है किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबद्ध है कर्तव्य निर्वाहण के दौरान सरकारी कार्यों बाधा पहुंचाने तथा सरकारी कार्यों के साथ होने वाले किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।