July 19, 2025 12:15 am

कॉमरेड महेंद्र सिंह के 20वें शहादत पर आयोजित संकल्प सभा को सफल बनाने की अपील

सरिया(गिरीडीह) – सरिया में भाकपा माले ने जोहार झारखंड संकल्प पदयात्रा आयोजित की।पदयात्रा बागोडीह पंचायत से शुरू हुई,सबलपुर पंचायत,नावाडीह पंचायत क्षेत्र होते हुए यह यात्रा बगोदर-सरिया मुख्य मार्ग होते हुए सरिया विवेकानन्द चौक तक पहुंची और वहीं नुक्कड़ सभा आयोजित कर यात्रा का समापन किया गया।इस यात्रा में राज्य कमिटी सदस्य भोला मंडल,आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय,जिला कमिटी सदस्य धानेश्वर पासवान,रेणु रवानी,वरिष्ठ नेता विजय सिंह सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल रहे।नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पदयात्रा के संदेश को आम लोगों के साथ साझा किया और आम जनमानस को 16 जनवरी जननायक शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह जी के 20वें शहादत के अवसर पर बगोदर बस पड़ाव में आयोजित संकल्प सभा को सफल बनाने की अपील की साथ ही बीते विधानसभा चुनाव में राज्य को साम्प्रदायिक जहर में बांटने से बचाने और अडानी के लूटखंड में तब्दील होने से रोकने के लिए इंडिया गठबंधन को मिले मैंडेट के लिए झारखंडी जनता का शुक्रियादा किया।वहीं बगोदर की जनता ने झोली भरकर वोट देकर भाजपा विधायक को चुनाव जिताया और चुनाव जीतने के साथ ही बगोदर के विभिन्न इलाकों में आपराधिक घटनाएं घटित होनी शुरू हो गयी और इलाके के लोग भयभीत महसूस करने लगे हैं।ऐसी हालात में जनता से शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के बनाये रास्ते पर चलकर सड़कों की संघर्षों को तेज करने का अपील किया गया।पदयात्रा में महानन्द सिंह,अमन पांडेय,कुश कुमार,अक्षय यादव,अविनाश सिंह,सुबित मंडल,शुभम मिश्रा,शमीम अंसारी,खुर्शीद आलम,रामविलास पासवान,सुदामा राम,आनंद मंडल,सतीश मंडल,छोटी ठाकुर, हीरालाल मिर्धा आदि लोग मौजूद रहे

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें