बिरनी में ब्यवसायी के घर, डकैती की घटना को दिया अंजाम :-
नकाबपोश अपराधियों बंदूक की का भय दिखाकर डकैती की घटना को दिया अंजाम । 8 लाख की कीमती जेवरात एवं 2 लाख नकदी समेत ले उड़े अपराधी । घटना बिरनी के बिराजपुर चौक राजेश मोदी पिता सुरेश मोदी के घर मे अपराधियों ने गुरुवार रात लगभग 2 बजे घटना को दिया अंजाम । प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि घर के पीछे दरवाजे से लकड़ी के सीधी से छत पर गए और उसके बाद ग्रिल गेट को किसी प्रकार खोलकर अंदर कमरे में घुसे और मालिक सुरेश मोदी को उठाया । उसके बाद उसके बड़े बेटे राजेश को बंदूक दिखाकर उसके कमरे में लूटपाट किया । फिर उसके छोटे मंझले भी कुंदन को उठाकर पूरे परिवार को बंधक बनाया सभी हाथ हाथ बांध दिया । घटना की अंजाम लगभग 40 मिनट तक दिया गया । लोगों का मानना है कि अपराधी जिस प्रकार सभी के कमरे से खुद एक-एक कीमती सामग्री निकाल रहे थे ऐसा प्रतीत होता है जैसे कोई पुराने ब्यक्ति इस घर पर पैनी नजर रखे हुए थे और पूरे प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया । हालांकि लोगों का कहना है कि रात्रि प्रहरी में पहरेदार के व्हीसील्ड बजने के कारण अपराधियों में भय हो गया जल्दबाजी में भाग निकले । अपराधियों ने सभी मोबाइल को लेकर छुपा दिया । हालांकि एक मोबाइल कुंदन का बच्चा हुआ था जब चले गए तो कुंदन के मोबाइल से सभी मोबाइल को रिंग कर मोबाइल को ढूंढकर स्थानीय लोगों मुखिया किशुन राम,प्रमुख रामु बैठा को सूचना दी गई । वहीं बिरनी पुलिस भी सूचना के मझ 4-5 मिनट में घटनास्थल पहुँचे और प्रमुख,मुखिया समेत दर्जनों लोग काफी दूर तक रात्रि में ही आसपास सुराग ढूंढने व अपराधियों को ढूंढने के प्रयास किया परन्तु पता नही चल पाया । हालांकि घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं । वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन भी पहुंचे । वहीं घटना की सूचना पाकर अहले सुबह बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनन्जय राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव,सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा आदि लोग पहुँचे हैं ।