December 28, 2024 7:36 pm

Search
Close this search box.

सीए बन प्रताप ने जिला का नाम किया रोशन

सीए बन प्रताप ने जिला का नाम किया रोशन

तीन बार असफल होने के बाद चौथी बार में बने सीए

रांची/बगोदर। सीए फाइनल परीक्षा के बृहस्पतिवार को जारी परिणामों में गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर प्रखंड निवासी जीवाधन मंडल के पुत्र प्रताप मंडल ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सीए बने प्रताप मंडल गांव से तालुकात रखने के बावजूद वह रांची में रहकर परीक्षा तैयारी शुरू की थी। तीन बार लगातार परीक्षा में असफल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और खुद का हौसला बुलंद रखकर मंजिल की तलाश जारी रखा।

 

तमाम अभावों और परेशानियों के बाद भी पढ़ाई में जुटे रहे। अपने पीछे दो छोटे भाई पवन मंडल व प्रवीण मंडल को पढाने का दायित्व और गांव में परिवार की जिम्मेवारी उठाये रखा था। उनकी मेहनत इस बार 2024 के अंत में रंग लाई। सफलता के पीछे अपनी मां-फूलमती देवी, पिता जीवधन मंडल, गुरुजनों, मित्र एवं भाईयों का सहयोग रहा। प्रताप मंडल ने युवाओं के लिए कहा कि सभी को सफलता जरूर मिलेगा बस असफलता से हताश उदास न हों लक्ष्य के प्रति कडी मेहनत करें। प्रताप मंडल का पिता जीवाधन मंडल पेशे से किसान हैं, गांव में खेती-बाड़ी करते हैं।

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal