केंद्रीय मंत्री का झारखंड दौरा
आकांक्षी प्रखंड जमुआ अंतर्गत आयुष्मान आरोग्यम अस्पताल, पीएम आवास, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, जूट प्रोडक्शन मनकडीहा का निरीक्षण किया
*● निरीक्षण के उपरांत समाहरणालय सभागार में बी.एल वर्मा ने आकांक्षी जिला/प्रखंड के मानकों से संबंधित समीक्षा बैठक, दिए गए दिशा निर्देश…*
—————————————-
*● देश के 112 डेल्टा रैंकिंग में गिरिडीह 20वें स्थान और झारखंड राज्य में दूसरे स्थान पर है…*
—————————————-
*गिरिडीह, 27 दिसंबर 2024:-* केंद्रीय राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, भारत सरकार बी.एल वर्मा शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचे, जहां पर उनका पारंपरिक रीति रिवाज़ के साथ स्वागत किया गया। माननीय मंत्री महोदय के द्वारा जमुआ प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया। आकांक्षी जिला की श्रेणी में शामिल गिरिडीह जिला और आकांक्षी प्रखंड जमुआ के विकासशील कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में आकांक्षी प्रखंड जमुआ अंतर्गत आयुष्मान आरोग्यम अस्पताल, पीएम आवास, मनकडीहा फूड प्रोसेसिंग यूनिट, जूट प्रोडक्शन समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान आरोग्यम अस्पताल में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और जूट प्रोडक्शन के तहत काम करने वाले कामगारों से बातचीत की। उन्होंने आकांक्षी प्रखंड जमुआ के क्रियान्वित विकास योजनाओं का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सक्रिय प्रयासों की सराहना की।
*● आकांक्षी जिला के मानकों से संबंधित समीक्षा बैठक, दिए गए दिशा-निर्देश…*
निरीक्षण के पश्चात माननीय राज्य मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, भारत सरकार बी.एल वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला और प्रखंड के मानकों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिले में चल रही योजनाओं से संबंधित पीपीटी प्रस्तुत की। उप विकास आयुक्त ने विभागवार योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विकास कार्यों के विभिन्न मानक को जैसे स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास आधारभूत संरचनाओं का विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति, हर घर में शौचालय, पीएम आवास, ई विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की मॉनिटरिंग, ANC जांच, MTC केंद्रों की जानकारी, SAM/MAM अतिगंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान एवं प्रबंधन हेतु स्क्रीनिंग/आइडेंटीफिकेशन, PM आवास योजना, हरेक पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टविटी, आयुष्मान आरोग्यम मंदिर, सभी विद्यालयों में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, हर घर नल से जल की प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के संबंध में जानकारी ली। आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग के सूचक के लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान माननीय मंत्री, भारत सरकार ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आकांक्षी जिला के मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाए। साथ ही जिन पंचायत को इंटरनेट कनेक्टविटी से नहीं जोड़ा गया है उन पंचायतों को जल्द से जल्द इंटरनेट कनेक्टविटी से जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना और माइक्रो इरीगेशन आदि के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान श्री बी.एल वर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी ली एवं कार्यों के क्रियान्वयन से भी अवगत हुए। कुपोषण उपचार केन्द्र एवं ब्रेस्ट फीडिंग, एएनसी, आंगनवाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि एम.टी.सी सेंटर में पूर्ण क्षमता में कुपोषित बच्चों का उपचार किया जाय। सभी एम.टी.सी सेंटरों में कुपोषित बच्चों का उचित उपचार व देखभाल सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा एवं कृषि संकेतकों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकें। साथ ही कौशल विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के कार्य किये जाय।
बैठक में विधायक, जमुआ, उप विकास आयुक्त, मंत्री के आप्त सचिव, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, NIC, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल संख्या-01 एवं 02, गिरिडीह, बाल संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, अंचल अधिकारी, जमुआ, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल उ० एवं द०, LDM, DPO, UID, DPM, JSLPS, परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, PMAY-G, गिरिडीह, नीति आयोग के एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो, गोपनीय शाखा के अधिकारी, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।