प्रवासी मजदूर की मौत, शव पहुंचते ही गम मे डूबा गाँव
:- सरिया
सरिया प्रखंड के अमनारी पंचायत अंतर्गत रेहाटांड निवासी प्रवासी मजदूर कपिलदेव मंडल का मुम्बई में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई , जिसके बाद गुरुवार को कपिलदेव का पार्थिव शरीर पैतृक गाँव पहुंचा, शव पहुंचते ही पुरे गाँव मे शोक का माहौल हो गया, इस दुःख की घड़ी में सूचना पाकर मुखिया अजय यादव ,जिला परिषद प्रतिनिधि हरिहर मंडल ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही इस दुःख की घड़ी मे हर संभव मदद देने व सरकार के द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि जल्द दिलाने का आश्वासन दिया ।मौके पर रंजीत सिंह ,प्रदीप मंडल ,बैजनाथ मंडल सहित गाँव के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।