गिरिडीह O
नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के आदेश अनुसार आज दिनांक 23.12.2024 को 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउट रीच कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सरिया उत्तरी के कबाडिया , नावाडीह , विजयपुर इत्यादि गांवों में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया. सरिया पीएलबी टीम के द्वारा ग्रामीणों को मध्यस्थता के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया और बताया गया कि अपने विवादों का निपटारा मध्यस्थता के माध्यम से करें.छोटे-छोटे मामलों का निपटारा के लिए विधिक सहायता केंद्र आ वेदन देकर सुलहनिया मामलों का निपटारा विधिक सहायता केंद्र के माध्यम से करने का प्रयास करें. इससे समय और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है. कार्यक्रम में पीएलबी रीता कुमारी ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की लाभ के लिए जरूरतमंद लोगों को अगर किसी तरह की परेशानी हो रही हो तो विधिक सहायता केंद्र प्रखंड सरिया मैं आकर आवेदन देकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में 61 लोग उपस्थित रहे तथा लाभुकों की संख्या 10 रही . कार्यक्रम में PLV रीता कुमारी, कुलदीप यादव, कृष्ण प्रसाद, शिवनाथ सिंह इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही.