बगोदर विधायक ने उपायुक्त से मिल कर रखी क्षेत्र की समस्या।
बगोदर:- बगोदर विधायक नागेंद्र महतो शनिवार को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात किया। विधायक ने उपायुक्त से बगोदर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों योजना एवं खाद्य आपूर्ति विभाग और बिजली समस्याएं इत्यादि को जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। इसके अलावा शिक्षा विभाग एवं पर्यटन विभाग की बैठक में सम्मिलित हुए और बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पर्यटक स्थलों में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने एवं डबर सैनी में विवाह भवन निर्माण करवाने की बात कहा गया। और साथ ही इस दौरान बगोदर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के बीडीओ के साथ बैठक कर क्षेत्र में आवास एवं पेंशन विकास कार्यों में हो रही समस्याओं को लेकर अतिशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।