बाबा साहब का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान:- विनोद
सरिया
सरिया में भाकपा माले द्वारा गुरुवार को सरिया स्थित शहिद कॉमरेड महेंद्र सिंह स्मृति भवन से पूरे सरिया बाजार में प्रतिवाद मार्च किया गया साथ ही झंडा चौक पर नुक्कड़ सभा किया गया। ये मार्च देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के लिए की गयी अपमान जनक टिप्पणी के खिलाफ आयोजित था। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि देश के संविधान के मंदिर में बैठकर जिस तरीके से देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के नाम को लेते हुए अपमान जनक टिप्पणी की है ये देश के पूरे संविधान और लोकतंत्र पर एक कठोर कुठारा घात है हमारी पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और ये मांग करती है। कि गृह मंत्री अमित शाह को पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देनी चाहिए। बाबा साहब का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान। इसका ये रवैया ये दर्शाता है कि किस तरीके से संविधान और बाबा साहब से डरे हुए है और लगातार संविधान को खत्म करने की साजिश रच रहे है। जनता सब देख रही है और आने वाले वक्त में इसको करारा जबाब देने के लिए तैयार बैठी है। कार्यक्रम में जिला सचिव जनार्धन प्रशाद, नीरज कुमार, सीता राम सिंह, भोला मंडल, लालमनी यादव, पुरण महतो, पवन महतो, संदीप जैसवाल, सोनू पांडेय, रामदेव यादव,पूनम महतो,जयंती चौधरी, जिम्मी चौरसिया, सुबित मंडल,कामेश्वर यादव,अक्षय यादव,कुश कुमार, अमन पाण्डेय, केदार मंडल, विजय सिंह,मुरली रविदास, आदि लोग शामिल थे।