सरिया
बगोदर विधानसभा क्षेत्र वासियों की बहुचर्चित मांग को लेकर आज बगोदर विधायक नागेंद्र महतो हजारीबाग रोड सरिया में रांची राजधानी-दिल्ली एवं चिचाकी रेलवे स्टेशन में हटिया पूर्णिया कोट रेल ठहराव के संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री के ओ.एस.डी से मुलाकात कर ट्रेन ठहराव की मांग किए।वहीं विधायक ने कहा कि जनहित में हजारीबाग रोड स्टेशन (सरिया) में राजधानी एवं चिचाकी रेलवे स्टेशन में हटिया पटना रेलवे का स्टॉपेज देने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल जाएगी।और यहां ट्रेन ठहराव होने से बगोदर विधानसभा क्षेत्रवासियों के राजधानी दिल्ली और रांची यात्रा अनुभव को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी।