*भारतीय सेवा में चयनित विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित*
सरिया(गिरिडीह)
सोमवार को सरिया कॉलेज सरिया में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नव चयनित संस्कृत विभाग के उत्पल कुमार पिता पवन देव सिंह मंझिलीटांड तथा अंग्रेजी विभाग के राहुल कुमार पिता जितेंद्र यादव ग्राम पोखरियाडीह का चयन भारतीय सेवा में क्रमशः सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में हुआ है। कॉलेज परिवार की ओर से दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी गई तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई। बधाई देने वालों में प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो आरके मिश्रा, प्रो अरुण कुमार, डॉ प्रमोद कुमार,डॉ शिलेश मोहन, डॉ आशीष कुमार सिंह, प्रो आशित दिवाकर, डॉ श्वेता , मुन्ना राणा, बैजनाथ मिस्त्री, सचिन आदि शामिल है।