December 23, 2024 4:44 pm

Search
Close this search box.

आदिवासी युवा महोत्सव का जोरदार समापन।

 

*आदिवासी युवा महोत्सव का जोरदार समापन। आदिवासी युवा महोत्सव का यह तीसरा संस्करण है. इसबार के एवेंट को और बेहतरीन बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम जोड़े गए हैं.

पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधानसभा के विधायक सुरेश बैठा जी, तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस के रांची जिला अध्यक्ष कुमार राजा ज़ी, समाजसेवी सह राजनीतिज्ञ आयरन लेडी दयामानी बारला ज़ी, हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुभाषीस सोरेन जी, JSLPS के CEO विष्णु परिधा जी ने उपस्थिति दर्ज की थी

आज आयोजन के दूसरे और अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय मंत्री महोदया श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर संसद सुखदेव भगत, विजय आशीष कुजूर IPS, सरोजिनी लकड़ा, सत्यप्रकाश प्रसाद, सोनू खलखो

 

 

आदिवासी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन मानव कल्याण संस्था एवं इंडीजीनस वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा किया गया। सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा झारखंड की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने एवं बढ़ावा देने के सहयोग प्रदान हुआ है। आयोजन समिति झारखंड सरकार को सहयोग देने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस युवा महोत्सव का आयोजन मानव कल्याण और इंडीजीनस वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से हो रहा है जिसको टीम TYF मैनेज कर रही है

हमारे प्रमुख स्पॉन्सर है “mission blue Foundation”, सरला बिरला यूनिवर्सिटी, बीट्ज ऑफ मेलोडी, जेनेसिस स्पा एंड सलून, हेरिटेज बैंक्वेट हॉल, अजम एम्बा, पूना बिनको, ग्रीन एकड़ फार्म, कच्छप बॉयस् हॉस्टल, क्लिक अ वर्ल्ड प्रोडक्शन, नोविक् फर्नीचर,

ये पुरे राज्य का एकलौता महोत्सव है जहाँ 33 आदिवासी समुदाय एक मंच पर आते हैं और एक दूसरे के भाषा संस्कृति, खान पान, पहनावा ओढावा इत्यादि से रूबरू होते हैं, यह आने वाले समय में आदिवासी समुदाय की एकता के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा.

आयोजक समिति सदस्य –

बिपिन टोप्पो ( अध्यक्ष )

शशि पन्ना ( कार्यकारी अध्यक्ष )

अमरनाथ लकड़ा ( मुख्य संस्थापक एवं संरक्षक )

कृष्णा लकड़ा ( महासचिव )

अनिल उराँव ( महासचिव )

बिनोद कच्छप ( कोशाध्यक्ष )

पंकज भगत ( कोशाध्यक्ष )

आकाश बाड़ा ( सचिव )

प्रतीत कच्छप ( सचिव )

अनुपमा कच्छप ( सचिव )

विक्की करमाली ( सचिव )

अमित मुंडा ( सचिव )

कमिस्नर मुंडा ( सचिव )

अनुपमा कुजूर ( संयोजक )

आरती कच्छप ( संयोजक )

अविनाश बाड़ा ( संयोजक )

कुणाल किशोर उराँव ( संरक्षक सह सलाहकार )

अजीत लकड़ा ( संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष )

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें