सरिया (गिरिडीह) 13 दिसंबर दिन शुक्रवार बगोदर सरिया अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसमाडीह में स्थित चढ़ेवा में आज शुक्रवार की सुबह आयुष ड्रग स्टोर मेडिकल प्रसादी कुमार मंडल गैर सरकारी शिक्षक सह संचालक के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ किया गया संचालक प्रसादी कुमार मंडल ने बताया विभिन्न प्रकार की बीमारियों का दावा उपलब्ध है