*जामताड़ा पुलिस ने हथियार सहित 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, डकैती की बना रहे थे योजना*
*जामताड़ा :* पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहड़ा पुल के निकट गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर डकैती की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और कई मोबाइल बरामद हुए हैं। बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों में आजाद अंसारी, आसिफ अंसारी, इसराफिल अंसारी और जितेंद्र महतो शामिल हैं।