बगोदर : गिरिडीह विधायक सुदिप्य कुमार सोनू के मंत्री बनने के बाद रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में इंडिया गठबंधन से जुड़े झामुमों और कांग्रेस, राजद के द्वारा बगोदर हरिहर धाम के समीप भव्य स्वागत… किया गया… इस दौरान माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया… जिसका मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया, स्वागत करने वालों झामुमो जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल, माजिद अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।