April 12, 2025 8:30 pm

Search
Close this search box.

मां बेचती है सब्जी और बेटे ने हासिल की जेएसएससी परीक्षा में सफलता

गिरिडीह

झारखंड सरकार के द्वारा कल ही जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की परिणाम की घोषणा की गई जिसमें राज्य के हजारों  छात्रों का सपना पूरा हुआ और इस परीक्षा में चयनित हुए और इसमें एक है गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के अंतर्गत चन्द्रमारनी गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार,  पिता राजकुमार महतो, इनकी मां सब्जी उगती है और बाजार में बेचकर  अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती है, जैसे ही कल परीक्षा का परिणाम आया वैसे ही इस घर में खुशी का माहौल बन गया, प्रदीप फिलहाल पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और वही एक निजी कोचिंग में पढ़ाने का काम करते है इन्होंने बताया कि मां पिताजी का मेहनत अब रंग लाया , मेरे इस सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है, वहीँ इनकी माँ बताती है की मेरा बेटा परीक्षा पास कर गया और इससे ज्यादा और क्या चाहिये।

 

 

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें