बगोदर विधायक Nagendra Mahto ने आज बिरनी प्रखंड के बंगराखुर्द मे बासुदेव पेट्रोल पम्प का फीता काट कर शुभारम्भ किया,श्री महतो ने पम्प के संचालक विजय मंडल को शुभकामनायें देते हुवे कहा की इसी तरह मेहनत करते रहे और आगे बढ़ते रहे, मौके पर सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष मुरली मंडल, रंजीत मंडल,देवनाथ राणा, नकुल मंडल, प्रेमचंद कुशवाहा,लक्मण दास समेत कई लोग उपस्थित थे।