आलू नहीं तो पानी बंद करें सरकार :- नागेंद्र
गिरिडीह
झारखंड में लगातार हो रहे आलू की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के द्वारा झारखंड में आलू निर्यात रोकने का निर्णय गलत है अगर पश्चिम बंगाल अपने हठधर्मिता पर अड़ी हुई है तो झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को तत्काल पश्चिम बंगाल को पानी देना बंद कर देना चाहिए, एक तरफ हेमंत सरकार इंडिया गठबंधन की बात करती है और इसी इंडिया गठबंधन में ममता बनर्जी भी शामिल है और ऐसे में अगर हेमंत सोरेन की बात ममता बनर्जी नहीं मानती है तो यह झारखंड के लिए दुर्भाग्य है। हेमंत सरकार से निवेदन करते हैं कि यथाशीघ्र इस पर पहल करें ताकि पूरे झारखंड के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।बताते चले की पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा आलू निर्यात रोकने से बीते 5 दिनों से झारखंड में आलू नहीं आ रहा है। इससे कीमत में अब तक 5 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। व्यापारियों की माने तो अगर बंगाल ने आलू पर रोक नहीं हटाया तो कीमत और बढ़ सकती है। अभी पूरे राज्य में करीब 35 रुपए किलो आलू बिक रहा है। दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने राज्य में स्टॉक को बनाए रखने और कीमत को नियंत्रण करने के लिए दूसरे राज्यों में आलू की सप्लाई पर रोक लगा दी है। गहराते संकट पर सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव अलका तिवारी को जल्द से जल्द समाधान निकालने का निर्देश दिया है।
