रिजवान ने प्रचंड बहुमत से झारखंड जीतने पर हेमंत सोरेन को दी बधाई
टाइगर जयराम की पार्टी jlkm से गाण्डेय विधानसभा के प्रत्याशी रहे व अंतिम समय में झामुमो को समर्थन देने वाले रिजवान क्रांतिकारी ने इंडिया गठबंधन के विधायक दल के नेता व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया, इस दौरान इन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि इस बार झारखंड में इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है और आज यह सच हो रहा है, टाइगर जयराम महतो के संदर्भ में इन्होंने कहा कि वह हमारे मित्र हैं हम उनको आमंत्रित करते हैं कि आईये झारखंड की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन दे वह इस लड़ाई को और धार दें।
#jlkmparty #JMM #Ranchi
