*● जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श नमन प्रियेश लकड़ा ने डिस्पैच सेंटर, झंडा मैदान/महेशलुंडी/कृषि फार्म हाउस पचंबा तथा गिरिडीह कॉलेज का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी को उनके दायित्वों से अवगत कराया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए…*
—————————————-
*● विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। साथ ही पोलिंग पार्टियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है…*
—————————————-
*● निरीक्षण के क्रम में सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई तथा चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए गए…*
—————————————-
*गिरिडीह, 19 नवंबर 2024:-* विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत बनाए गए सभी 04 डिस्पैच सेंटर 28 धनवार (कृषि फार्म हाउस, पचंबा), 29 बगोदर (विवाह भवन, झंडा मैदान), 30 जमुआ और 31 गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज तथा 32 गिरिडीह और 33 डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी डिस्पैच सेंटर का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टी को अपने कर्तव्य पथ की ओर रवाना किया। साथ ही उन्होंने सभी डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई तथा चुनाव कार्यों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने दायित्वों का निष्पादन स-समय सुनिश्चित करना है। साथ ही आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को मतदान दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुभकामनाएं दी।