नागेंद्र महतो के समर्थन में जेपी नड्डा करेंगे सभा को संबोधित
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बगोदर स्टेडियम में भरेंगे हुँकार
बगोदर : -बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को बगोदर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे इस बाबत नागेंद्र महतो ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 12 नवंबर को बगोदर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम होना है जिसे लेकर पार्टी में इसकी तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है, वही कार्यक्रम की तैयारी की जायजा बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम बगोदर थाना प्रभारी, बगोदर प्रमुख आशा राज, भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष बॉर्डर, जीप सदस्य दुर्गेश कुमार के साथ स्थल निरीक्षण किया है,इस बाबत बॉर्डर ने बताया की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बगोदर पहुंचकर एनडीए के उम्मीदवार नागेन्द्र महतो के पक्ष मतदान को लेकर लोगों से करेंगे अपील । इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी को लेकर जोर शोर से लगे हुवे है।