गिरिडीह
राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने आज दिनांक 09 नवंबर 2024 को बेंगाबाद प्रखंड के कई जगहों में जाकर जनसंपर्क किए और कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में वोट डालने की अपील की है
खास कर इन जगहों में किए जनसंपर्क, फिटकोरिया, कजरो, मंडरडीह, बुच्चानवाडीह, नावाडीह, मुंडाहरी, झलकडीहा, धावाटांड़, जरुआडीह, लखनपुर, तथा स्वराजपुर, भी गए जहां पर दिलीप किस्कू की सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी उनके घर वालों से मिलकर सांत्वना दिए,
राज्यसभा सांसद ने कहा कि JMM ही एक ऐसी पार्टी है जो झारखंडियों के हित में काम करती है और आने वाले समय में भी हर मुमकिन जनता का विकास करके में तत्पर रहेगी,
इलाके के सभी जनता गणों ने माननीय कल्पना मुर्मू सोरेन को अपार बहुमत देकर जिताने की बात कही।