December 24, 2024 7:01 am

Search
Close this search box.

कल्पना सोरेन के समर्थन में राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज ने चलाया जनसंपर्क अभियान

गिरिडीह

 

राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने आज दिनांक 09 नवंबर 2024 को बेंगाबाद प्रखंड के कई जगहों में जाकर जनसंपर्क किए और  कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में वोट डालने की अपील की है
खास कर इन जगहों में किए जनसंपर्क, फिटकोरिया, कजरो, मंडरडीह, बुच्चानवाडीह, नावाडीह, मुंडाहरी, झलकडीहा, धावाटांड़, जरुआडीह, लखनपुर, तथा स्वराजपुर, भी गए जहां पर दिलीप किस्कू की सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी उनके घर वालों से मिलकर सांत्वना दिए,
राज्यसभा सांसद ने कहा कि JMM ही एक ऐसी पार्टी है जो झारखंडियों के हित में काम करती है और आने वाले समय में भी हर मुमकिन जनता का विकास करके में तत्पर रहेगी,

इलाके के सभी जनता गणों ने माननीय कल्पना मुर्मू सोरेन को अपार बहुमत देकर जिताने की बात कही।

 

Ranjan Kumar
Author: Ranjan Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें